मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे से संन्यास ले लिया है। सचिन ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। सचिन टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। गौरतलब है कि आज ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का चयन होना है।
गौरतलब है कि आज सुबह एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर सचिन ने बताया कि वनडे से वो संन्यास लेना चाहते हैं। उन्होंने पत्र में साल 2011 में वर्ल्ड कप टीम का सदस्य बनने पर खुद को गौरांवित बताया है। टीम चयन के लिए आज बोर्ड की बैठक होने वाली है। लेकिन बैठक से पहले सचिन ने अपना फैसला बीसीसीआई को बता दिया।
मालूम हो कि सचिन ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए हैं। सचिन के इस फैसले पर पूर्व सिलेक्टर के श्रीकांत ने हैरानी जताई है। वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने कहा है कि सचिन ने क्रिकेट पर उपकार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें