पाकिस्तान के कराची शहर में सेनाध्यक्ष के आधिकारिक घर के कुछ दूरी पर एक बस में हुए बम विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस छावनी रेलवे स्टेशन के पास टर्मिनल से अभी निकली ही थी कि दोपहर के समय इसमें विस्फोट हो गया.
समाचारों के अनुसार सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी कराची में ही थे और इस घर में कल रात ही रुके थे. कराची की यात्रा के दौरान वह इसी घर में ठहरते हैं. जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 7 शव मिले हैं जिनमें एक शव टुकड़ों में था. उन्होंने 50 लोगों के घायल होने की बात कही है.
घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर मानव शरीर के टुकड़े देखे. हमले के लिए किसी आतंकवादी समूह ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें