अटकलों के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला के लिए टीम इंडिया का कप्तान बरकरार रखा गया है, जबकि युवराज सिंह को पिछले साल विश्व कप की जीत के बाद पहली बार 15-सदस्यीय वनडे टीम में जगह दी गई है। कैंसर को सफलता पूर्वक मात देने के बाद युवराज सिंह को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। चूंकि सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, इसलिए चयनकर्ताओं ने अंजिक्य रहाणे को टीम में मौका दिया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे जहीर खान को टीम से बाहर रखा गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों से खुद को अलग रखने वाले वीरेंद्र सहवाग को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए बुलाया गया है। उनके अलावा इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और अशोक डिंडा को भी टीम में जगह दी गई है, वहीं भुवनेश्वर कुमार और शमी अहमद अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच 25 दिसंबर को बेंगलुरु और 28 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाएंगे। एकदिवसीय शृंखला 30 दिसंबर से चेन्नई में शुरू होगी। दूसरा वनडे मैच 3 जनवरी को कोलकाता तथा तीसरा और अंतिम मैच 6 जनवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।
एकदिवसीय टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अंजिक्य रहाणे, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद, अमित मिश्रा।
टी-20 टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अंजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, परविंदर अवाना, पीयूष चावला, अंबाती रायडू।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें