आम आदमी पार्टी (एएपी) के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि कांस्टेबल सुभाष चंद्र तोमर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस आठ लोगों को फंसाने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल ने हालांकि मांग की कि दोषी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने इस मामले में पुलिस जांच पर अंगुली उठाई है।
केजरीवाल ने कहा कि उनमें से यदि कोई तोमर की मौत के लिए जिम्मेदार है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। केजरीवाल ने हालांकि, कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है और वह छिपी मंशा के साथ युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस तरह की रिपोर्ट आने के बाद कि आठ युवकों में से एक चमन कुमार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (एएपी) का सक्रिय सदस्य है, केजरीवाल ने इस मसले पर अपना पक्ष रखा।
केजरीवाल ने यह माना कि चमन कुमार ‘एएपी’ की गतिविधियों में शामिल रहा होगा। उन्होंने कहा कि चमन यदि दोषी पाया जाता है तो उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने हालांकि दावा किया कि इस मामले में गिरफ्तार युवकों में से किसी को भी प्रदर्शन स्थल से नहीं पकड़ा गया। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ सबूत उसके पास नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें