वीरभद्र सिंह |
सीडी कांड में हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब कोर्ट ने भ्रष्टाचार और साजिश के आरोपों से जुड़े मामले में उन्हें बरी कर दिया। सिंह को अदालत से यह राहत ऐसे समय में मिली है जब वह रिकॉर्ड छठी बार मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
स्पेशल जज बी एल सोनी ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'इस बारे में कोई मामला नहीं बनता है क्योंकि एक भी गवाह ने प्रॉस्कियूटर के सबूतों का समर्थन नहीं किया।' कोर्ट ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को 1989 में मुख्यमंत्री कार्यकाल से जुड़े इस मामले में बरी कर दिया। 78 साल के वीरभद्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मंत्रिमंडल के गठन के बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली आए हुए थे और यहां वापस आने पर वह सीधे कोर्ट गए। खचाखच भरे कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के वक्त वीरभद्र सिंह वहीं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें