पटना सहित पूरा बिहार इन दिनों कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। कोहरे के कारण धूप नहीं निकल रही, जिस कारण पटना से खुलने वाली या पटना से होकर गुजरने वाली लगभग सभी रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस रविवार को 13 घंटे की देरी से पटना पहुंची, जिस कारण यह पटना से सोमवार सुबह खुली। रेलवे सूत्रों के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस 13 घंटे, गरीब रथ 15 घंटे और विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 14 घंटे देर से चल रही है। जनसाधारण एक्सप्रेस भी 15 घंटे देर हुई।
पटना में लोगों को ठंड से बचाने के लिए राज्य सरकार ने अलाव की व्यवस्था की है। राजधानी में 30 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, सोमवार सुबह पटना का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस और गया का नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और गया का 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आने वाले दो दिनों में लोगों को कोहरे और शीतलहर से निजात मिलने की सम्भावना नहीं है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर होने के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें