सौवें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में देश-विदेश से करीब दस हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेने की संभावना है। नए वर्ष में तीन जनवरी से कोलकाता में आयोजित इस पांच दिवसीय समारोह में बिहारियों की भी मजबूत मौजूदगी रहेगी। समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में आयोजित इस समरोह में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संस्था के ओएसडी प्रो. राकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के सभी तकनीकी सत्र में बिहार के विद्वान टेक्निकल और साइंटिफिक पेपर प्रस्तुत करेंगे।
इसमें संस्था के नेशनल काउंसिल के तीन सदस्य क्रमश: प्रो. उत्तम कुमार सिंह (डीजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट पटना और सेक्शनल प्रेसिडेंट ऑफ इंफोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन्क्लुडिंग कम्प्यूटर साइंस), डा. शवि सत्य प्रकाश (प्राध्यापक, रसायन विभाग, एएन कॉलेज, पटना) और प्रो. ध्यानेंद्र कुमार (प्राध्यापक, जंतु विज्ञान, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा) का पेपर भी शामिल है। इसके अलावा डा. डॉली सिन्हा, डा. ए.नाथ, प्रो. रोहित सिंह, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, प्रो. एके नायक, प्रो. ओपी सिंह, प्रो. सुनील कुमार साहा, प्रो. संतोष कुमार झा और प्रो. शम्श रजा सूचना एवं संचार विज्ञान से जुड़े विषयों पर पेपर प्रस्तुत करेंगे।
पेपर प्रस्तुत करने वालों में डा. बीपी भट्ट, प्रो. राम कुमार, प्रो. आर कुमार, डा. बीएन पांडेय, प्रो. असित कुमार घोष, आर. गुंजन, डा. बी. महापात्रा, डा. अश्विनी कुमार, डा. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, डा. जेपी सिंह, डा. नीलमणि, प्रो. आरटी सिंह, प्रो. आरपीएस चौहान सहित अन्य शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें