नीतीश कुमार |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म की कड़ी निंदा करते हुए इसकी सुनवाई त्वरित अदालत में करवाने की अपील की। दरभंगा में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि यह घटना वहशीपन की पराकाष्ठा है। इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि इसके खिलाफ पूरा देश और समाज उठ खड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक के माध्यम से अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाई जा सकती है। ऐसे जघन्य अपराध के खिलाफ वातावरण बन रहा है। इस तरह का अपराध करने वाले इससे जरूर सबक लेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। ऐसे मामलों की सुनवाई त्वरित अदालत में होनी चाहिए जिससे पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां ऐसे अपराधों के मामले में कम समय में सजा सुनाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें