जंतर-मंतर पर शीला दीक्षित का विरोध. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

जंतर-मंतर पर शीला दीक्षित का विरोध.


गैंगरेप पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का लोगों ने घेराव किया और नारेबाजी की। शीला दीक्षित के जंतर-मंतर पर पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों का गुस्सा देखने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री वापस लौटने को मजबूर हो गईं। हालांकि शीला दीक्षित ने जाने से पहले मोमबत्ती जलाकर पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि दी। 

शीला दीक्षित ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से लोगों को इंडिया गेट जाने की इजाजत देने की मांग की। शीला दीक्षित ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि आम लोगों को आज इंडिया गेट जाने की इजाजत दी जाए। लोग आज पीड़ित लड़की की मौत से बेहद सदमे में हैं और इंडिया गेट जाकर उसे श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। 

यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि आज देश ने अपनी एक बहन-बेटी को खो दिया है। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। एक औरत और मां होने के नाते में पीड़ित परिवार के दुख को समझती हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: