तिब्बत में हस्तक्षेप बंद हो : चीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 दिसंबर 2012

तिब्बत में हस्तक्षेप बंद हो : चीन


चीनी विदेश मंत्रालय ने विदेशी अधिकारियों द्वारा तिब्बत पर जारी किए गए बयानों की सोमवार को आलोचना की और उन देशों से चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बंद करने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है, "तिब्बत का मामला पूरी तरह चीन का घरेलू मामला है।"

हुआ ने कहा कि हाल में अमेरिका, यूरोपीय संघ और कनाडा के अधिकारियों ने गलत संदर्भ में तथ्य प्रस्तुत किए थे, सही और गलत के भ्रम पैदा किए थे और तिब्बत से सम्बंधित मुद्दों पर चीन पर निराधार आरोप लगाए थे। हुआ ने कहा कि विदेशी अधिकारियों के ये बयान चीन के आतंरिक मामलों में सरासर हस्तक्षेप था और बीजिंग उनसे बिल्कुल असंतुष्ट है और उन बयानों को सिरे से खारिज करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: