चीनी विदेश मंत्रालय ने विदेशी अधिकारियों द्वारा तिब्बत पर जारी किए गए बयानों की सोमवार को आलोचना की और उन देशों से चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बंद करने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है, "तिब्बत का मामला पूरी तरह चीन का घरेलू मामला है।"
हुआ ने कहा कि हाल में अमेरिका, यूरोपीय संघ और कनाडा के अधिकारियों ने गलत संदर्भ में तथ्य प्रस्तुत किए थे, सही और गलत के भ्रम पैदा किए थे और तिब्बत से सम्बंधित मुद्दों पर चीन पर निराधार आरोप लगाए थे। हुआ ने कहा कि विदेशी अधिकारियों के ये बयान चीन के आतंरिक मामलों में सरासर हस्तक्षेप था और बीजिंग उनसे बिल्कुल असंतुष्ट है और उन बयानों को सिरे से खारिज करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें