कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म जांच पर रिपोर्ट मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म जांच पर रिपोर्ट मांगी


दिल्ली उच्च न्यायालय ने रविवार को एक चलती बस में 23 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त से पूछा है कि इसकी जांच कहां तक पहुंची है। न्यायालय ने पुलिस से 21 दिसम्बर तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। न्यायमूर्ति डी. मुरुगेसन तथा न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार को भी निर्देश दिया कि वह पीड़िता तथा उसके मित्र को हर सम्भव बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए।


पीठ ने कहा कि मामले पर नजर रखी जाएगी । पीठ ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार से दो दिन के भीतर सूचनाएं मुहैया कराने के लिए कहा। इसमें उन पुलिस अधिकारियों के नाम बताने के लिए भी कहा गया है जो घटना वाली रात विभिन्न जांच चौकियों पर तैनात थे।

कोई टिप्पणी नहीं: