दामिनी सिंगापुर में भर्ती, हालत चिंताजनक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

दामिनी सिंगापुर में भर्ती, हालत चिंताजनक


 दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदगी एवं मौत के बीच जूझ रही युवती को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता की हालत अत्यंत नाजुक है। भारतीय उच्चायोग ने आश्वस्त किया कि पीड़िता को हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया, "मरीज अत्यंत चिंताजनक हालत में माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में सुबह 9.05 बजे भर्ती हुई। युवती की जांच की जा रही है और अस्पताल भारतीय उच्चायोग के सम्पर्क में है।"

प्रवक्ता ने कहा, "हमने पीड़िता एवं उसके परिजनों की निजता का सम्मान करने की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'स्ट्रेट्स टाइम्स' के हवाले से बताया कि युवती डॉ. यतिन गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय चिकित्सकों के दल एवं परिजनों के साथ सुबह दो बजे सिंगापुर पहुंची। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाब नबी आजाद ने कहा था कि पीड़िता की हालत स्थिर है। 

आजाद ने गुरुवार को दिल्ली में कहा, "लड़की सुबह 5.30 बजे सिंगापुर पहुंची है। एक घंटे बाद मुझे जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसकी हालत स्थिर है।" उच्चायोग ने कहा, "उच्चायोग अस्पताल प्रशासन से लगातार सम्पर्क में है। अस्पताल ने पीड़िता एवं परिजनों की निजता का सम्मान करने की अपील की है। हम सभी सम्बंधित पक्ष को आश्वस्त करते हैं कि पीड़िता को पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।"

16 दिसम्बर को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदगी की शिकार युवती को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल से एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। यह अस्पताल अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रसिद्ध है।

1 टिप्पणी:

देवदत्त प्रसून ने कहा…

भगवान पीडिता को 'जीवन-दान'दे ! देश से 'अनियंत्रित वासना' की इस पिशाचिनी को भगाए !!