लालू प्रसाद यादव |
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कभी किचन गार्डन तो कभी रेडियो के नाम पर नीतीश सरकार महादलितों को ठग रही है. बिहार में मौजूदा राजग सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करने के लिए ‘परिवर्तन यात्रा’ पर निकले लालू प्रसाद ने सासाराम में एक सभा में कहा कि नीतीश कुमार ने महादलितों को बांटने का काम किया है. किचन गार्डन योजना के नाम पर गमले में महादलितों के लिए सब्जियां उगाने की बात कर ठगा गया.
लालू ने कहा कि रेडियो वितरण योजना में भी धांधली की जा रही है. दिल्ली के चांदनी चौक से 150 रुपए में खरीदकर उसे ब्रांडेड बताया जा रहा है. इसके लिए 3,000 रुपए का बिल पास कराया जा रहा है. महादलितों को बांटे गये रेडियो बज नहीं रहे हैं.
सभा में उपस्थित लोगों के साथ संवाद कायम करने के लिए राजद सुप्रीमो ने सभा मंच पर एक महादलित बालक को रेडियो के साथ बुलाकर उससे पूछा कि उसका रेडियो बजता है या नहीं. बालक ने नकारात्मक जवाब दिया.
राजद नेता ने अपने संबोधन के दौरान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार पर आक्रमण किया. लालू ने पंचायत प्रतिनिधियों, अनुबंधित शिक्षकों, राज्य में अपराध और कानून व्यवस्था की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें