2007 के समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में अहम कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को राजेश चौधरी नाम के शख्स को अरेस्ट किया। गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब पाक के गृह मंत्री भारत दौरे पर हैं और वह इस मामले को उठा चुके हैं। चौधरी पर ट्रेन में बम लगाने का आरोप है। उसे समुंदर के नाम से भी जाना जाता है और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी की गिरफ्तारी उज्जैन में हुई और उसे वहां के एक लोकल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने एजेंसी को चौधरी को ट्रांजिट रिमांड पर दे दिया। सूत्रों ने बताया कि उसे पंचकूला के कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि एनआईए को 2010 में यह मामला सौंपा गया था। तब से इसकी व्यापक जांच चल रही थी। मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। एजेंसी इससे पहले कमल चौहान, स्वामी असीमानंद और लोकेश शर्मा को अरेस्ट कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें