टाटा स्टील के निजी सुरक्षागार्ड द्वारा फायरिंग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

टाटा स्टील के निजी सुरक्षागार्ड द्वारा फायरिंग.


टाटा स्टील के झारखंड के जमशेदपुर में स्थित संयंत्र के एक गेट से मजदूरों की साइकिल के प्रवेश पर लगी कथित रोक के बाद सोमवार सुबह हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बीच कंपनी के निजी सुरक्षागार्ड द्वारा की गई फायरिंग में एक प्रेस फोटोग्राफर समेत छह लोग घायल हो गए।

 घायलों में पांच ठेका मजदूर शामिल हैं। उग्र भीड़ ने छह मोटरसाइकिलों को आग लगा दी तथा कंपनी पर पथराव किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा के अनुसार कंपनी के बर्मामाइंस गेट से मजदूरों की साइकिल के प्रवेश पर रोक के विरोध में सुबह की पाली में प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर रही थी कि इसी दौरान कंपनी गेट पर तैनात निजी सुरक्षागार्ड्स ने गोली चला थी। इससे कई संस्थानों के लिए काम करने वाले फ्रीलांस प्रेस फोटाग्राफर मदन साहू तथा पांच ठेका मजदूर धनंजय कुमार, पिंटू मार्डी, रामशरण हांसदा, कानू हेम्ब्रम और जगत समद घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस गोली चलाने वाले सुरक्षागार्ड्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पेट पैर तथा नाक में गोली लगने से घायल फोटोग्राफर को टाटा मेन अस्पताल में तथा पांचो मजदूरों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मामले की और छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: