कुरान का अनादर करने पर भीड़ ने हत्या की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 दिसंबर 2012

कुरान का अनादर करने पर भीड़ ने हत्या की


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भीड़ ने कथित तौर पर कुरान का अपमान करने के आरोप में पुलिस स्टेशन में बंद एक व्यक्ति की शुक्रवार को हत्या कर दी। भीड़ ने बाद में शव को जला दिया। समाचार पत्र 'डॉन' ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि सीता गांव एवं इसके आसपास के इलाकों से आए 1000 लोगों ने दादू जिले के पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार सुबह हमला कर दिया और संदिग्ध को हिरासत से छुड़ा ले गए।

स्थानीय निवासियों ने कुछ ही घंटे पूर्व उस व्यक्ति को कुरान को जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों को सौंपा था। कई घंटों तक गांव की स्थिति नियंत्रण से बाहर रही। भीड़ ने आरोपी के शरीर को चौराहे पर किरोसीन का तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 30 लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस ने हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: