पुतिन करेंगे रक्षा सौदों पर प्रधानमन्त्री से वार्ता. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

पुतिन करेंगे रक्षा सौदों पर प्रधानमन्त्री से वार्ता.


इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 13वें भारत-रूस द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. पुतिन के 15 घंटे के भारत दौरे में मुख्य जोर रक्षा सौदों पर रहेगा. यद्यपि व्यापार एवं निवेश, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर समझौते होने के आसार हैं. वार्ता में परमाणु दायित्व एवं सिस्तेमा श्याम पर भी विचार होने की सम्भावना है.  

सुरक्षा कारणों के चलते प्रधानमंत्री अपने निवास पर पुतिन से मिलेंगे. इसके बाद दोनों पक्ष समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. पुतिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर दोपहर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी. यात्रा से पहले क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति निवास) ने कहा कि पुतिन व्यापार, निवेश, सैन्य एवं ऊर्जा नीति के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी विकसित करने पर मजबूत कदम उठाने पर चर्चा करेंगे. इस वार्ता में सात अरब डॉलर के रक्षा सौदे होने की उम्मीद है. इसमें चार अरब डॉलर के ब्रम्होस क्रूज मिसाइल से युक्त 30 अतिरिक्त सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा है. पुतिन राष्ट्रपति के तौर पर 2000, 2002, 2004 और 2007 में भारत दौरा कर चुके हैं.

पुतिन का भारत दौरा 31 अक्टूबर को प्रस्तावित था जो टलकर 24 दिसम्बर हो गया. सूत्रों के अनुसार रूसी दूरसंचार कम्पनी सिस्तेमा श्याम के भारत में 3.1 अरब डॉलर के निवेश को बचा पाने में भारत की नाकामी से रूस खासा नाराज है. इसके अलावा दोनों देशों के मध्य कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की तीसरी एवं चौथी इकाईयों पर परमाणु दायित्व के मुद्दे पर गम्भीर मतभेद हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: