थाइलैंड के प्रधानमंत्री और लाओस के प्रधानमंत्री बौद्घ धर्म के लिए विश्व प्रसिद्घ तीर्थस्थल तथा प्रसिद्घ पर्यटक स्थल बिहार के बोधगया में इस सप्ताह आएंगे। महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि थाइलैंड के प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा 20 दिसंबर को जबकि लाओस के प्रधानमंत्री थोंगसींग थम्मावोंग 21 दिसंबर को बोधगया पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बोधगया में ही भागवान बुद्घ को ज्ञान प्राप्त हुआ था। प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक और बौद्घ धर्मावलंबी यहां आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें