असीम त्रिवेदी |
सूचना प्रौद्योगिकी कानून से एक प्रावधान को हटाने की मांग को लेकर आठ दिनों से अनशन कर रहे काटरूनिस्ट असीम त्रिवेदी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के अनुरोध पर अनशन तोड़ा।
त्रिवेदी को उनके विवादास्पद कार्टूनों के चलते राजद्रोह और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 (ए) का उल्लंघन मानते हुए सितम्बर में गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कानून की धारा 66 (ए) को तुरंत खत्म करने की मांग को लेकर वह आठ दिसम्बर से जंतर मंतर पर अनशन कर रहे थे। त्रिवेदी ने अनशन तब तोड़ा जब केजरीवाल ने उनसे अनुरोध किया कि वह अपने जीवन को बर्बाद न करें, बल्कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में काम करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें