मणिपुर की राजधानी इम्फाल में फिल्म एवं सांस्कृतिक संगठनों के आंदोलनरत प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस की फायरिंग में एक पत्रकार की मौत हो गई। घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। आंदोलनकारी फिल्म अभिनेत्री के साथ छेड़खानी करने वाले नागा उग्रवादी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इम्फाल वेस्ट के जिला प्रशासन ने रविवार को दिन में दो बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया।
इम्फाल के थंगमेइबंद सिनम लेइकई इलाके में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए की गई पुलिस फायरिंग में स्थानीय पत्रकार ठाकुर द्विजमणि सिंह की मौत हो गई। एक अन्य पत्रकार आई. शर्मा ने कहा कि सिंह गुवाहाटी के टीवी चैनल प्राइम न्यूज के लिए काम करते थे। शर्मा ने कहा, "18 दिम्बर को मितेई फिल्म अभिनेत्री के साथ छेड़खानी करने वाले एनएससीएन-आईएम के पदाधिकारी लिविंगस्टोन एनल को गिरफ्तार करने में सरकार की विफलता के विरोध में फिल्म एवं सांस्कृतिक संगठनों और नागरिक संगठनों ने मणिपुर फिल्म फोरम (एमएफएफ) के बैनर तले शनिवार से राज्यभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था।"
शर्मा के अनुसार रविवार दोपहर को प्रदर्शन हिंसक हो गया और लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए फायरिग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें