बिहार में संविदा के आधार पर नियोजन स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

बिहार में संविदा के आधार पर नियोजन स्थगित


बिहार मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य में संविदा के आधार पर नियोजन एवं उसकी प्रक्रिया को तत्काल स्थगित रखने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।  मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि संविदा के आधार पर नियोजन एवं उसकी प्रक्रिया को तत्काल स्थगित रखे जाने से सम्बंधित सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दे दी है। 

उन्होंने बताया कि 'कृषि रोड-मैप' के तहत राष्ट्रीय औषधीय पौधा मिशन, राष्ट्रीय बांस मिशन तथा उत्तम शस्य क्रिया (लीची) एवं बक्सर जिला में पुदीना (मेंथा) की खेती के विकास के लिए 'बिहार हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी को वर्ष 2012-13 के लिए सहायक अनुदान के तौर पर 2547.10 लाख रुपये भी मंत्रिपरिषद ने स्वीकृत किए हैं। 

प्रकाश ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है जिसमें वर्ष 2012-13 में रबी फसलों की सिंचाई के मद में डीजल अनुदान वितरण कार्य के लिए 619.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: