बिहार मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य में संविदा के आधार पर नियोजन एवं उसकी प्रक्रिया को तत्काल स्थगित रखने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि संविदा के आधार पर नियोजन एवं उसकी प्रक्रिया को तत्काल स्थगित रखे जाने से सम्बंधित सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने बताया कि 'कृषि रोड-मैप' के तहत राष्ट्रीय औषधीय पौधा मिशन, राष्ट्रीय बांस मिशन तथा उत्तम शस्य क्रिया (लीची) एवं बक्सर जिला में पुदीना (मेंथा) की खेती के विकास के लिए 'बिहार हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी को वर्ष 2012-13 के लिए सहायक अनुदान के तौर पर 2547.10 लाख रुपये भी मंत्रिपरिषद ने स्वीकृत किए हैं।
प्रकाश ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है जिसमें वर्ष 2012-13 में रबी फसलों की सिंचाई के मद में डीजल अनुदान वितरण कार्य के लिए 619.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें