राहुल गांधी |
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि राज्य की भलाई के लिए लोगों के पास महात्मा गांधी के सुझाए प्रेम की सत्ता की तरफ जाने का मौका है। कांग्रेस महासचिव ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "जब मेरी दादी (इंदिरा गांधी) और पिता (राजीव गांधी) की मौत हुई थी तो मुझे बहुत क्रोध आया था। गुस्सा आदमी को अंधा कर देता है। मैं दृष्टिहीन की तरह था। लेकिन जब मैंने गांधीजी के सुझाए शांति के पथ को अनुसरण किया और गुस्से को अंदर रखा तो मुझे वस्तुस्थिति स्पष्ट दिखने लगी। आपके मुख्यमंत्री के अंदर अभी भी बहुत सारा क्रोध है।"
उन्होंने कहा, "आप (गुजरात के लोग) लोग प्रेम से भरे हैं। आपके अपने सपने हैं और आप को ही राज्य चलाना है। राज्य का इतिहास भी प्यार का रहा है जो अभी भी आपके हृदय में है।" राहुल ने गुजरात सरकार के उस दावे पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा किया जिसमें नर्मदा नदी के पानी को हर घर में पहुंचने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि गुजरात में लगभग 14000 सूचना के अधिकार की अर्जियां लम्बित पड़ी हैं और एक आदमी नहीं चाहता इसलिए लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें