कांग्रेस ने मोदी के विकास के दावे पर उठाया सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 दिसंबर 2012

कांग्रेस ने मोदी के विकास के दावे पर उठाया सवाल


मनीष तिवारी 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की यह कहकर निंदा की कि यहां के लोगों का कहना है कि मोदी के 11 साल के शासन के दौरान कोई विकास नहीं हुआ। दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आए तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, "सच्चाई यह है कि पिछले 11 साल में गुजरात के लोगों का विकास नहीं हुआ। केवल मोदी के कुछ घनिष्ठ पूंजीपतियों को लाभ मिला। इन मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री चुनावी सभाओं में सर क्रीक जैसे संवेदनशील अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को उछालते हैं।"

तिवारी ने कई सवाल उठाकर गुजरात सरकार और मोदी के दावों को खारिज किया। उन्होंने पूछा, "गुजरात सरकार ने शिक्षा का अधिकार लागू क्यों नहीं किया?"  तिवारी ने जानना चाहा, "कई गुजराती विस्थापित होकर अन्य देशों में गए और समृद्ध बनकर भारत का नाम रोशन किया। दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी शिक्षा के मामले में गुजरात अभी तक 27वें स्थान पर क्यों है?"

तिवारी ने पूछा, "गुजरात महिलाओं में खून की कमी के मामले में देश में चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है? गरीबों के पास रहने के लिए घर क्यों नहीं है? गुजरात अन्य औद्योगीकृत राज्यों से प्रति व्यक्ति आय में पिछड़ा हुआ क्यों है?" उन्होंने सवाल किया, "मोदी अपनी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बताते हैं। यदि इसमें सच्चाई है तो गुजरात में लोकायुक्त का गठन क्यों नहीं किया गया?"

उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 13 दिसम्बर को हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 17 दिसम्बर को होना है। मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: