पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक शीर्ष तालिबानी कमांडर समेत आठ लोग मारे गए। दक्षिणी वजीरिस्तान के एक बाजार में हुए धमाके में शीर्ष तालिबानी कमांडर मौलवी अब्बास वजीर मारा गया। धमाके में चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई।
हमला कमांडर को निशाना बनाते हुए ही किया गया था। मारे गए आतंकी के विदेशी लड़ाकों और उज्बेकिस्तान के इस्लामी मूवमेंट से गहरे संबंध थे। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। वहीं उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन आतंकी मार गिराए गए और कई घायल हो गए। इससे कुछ घंटे पहले ही यहां अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए का जासूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ड्रोन विमानों ने दो मिसाइलें दागी थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें