मोबाइल फोन मार्केट की रेस में नोकिया को पीछे छोड़ सैमसंग साल 2012 का टॉप ब्रैंड बन गया है। एक रिसर्च फर्म के सर्वे में ये नतीजे आए हैं। रिसर्च फर्म आईएचएस आईसप्लाई की ओर से मंगलवार को कहा गया कि सैमसंग ने नोकिया को पछाड़ने के साथ ही स्मार्टफोन बाजार में भी अच्छी बढ़त बना ली है। कहा गया है कि पिछले 14 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब फिनलैंड की कंपनी नोकिया सालाना बिजनेस में टॉप पर नहीं रही है।
आईएचएस आईसप्लाई के मुताबिक, दुनिया भर में सेलफोन बाजार में सैमसंग की 29 फीसदी भागीदारी है जबकि पिछले साल यह 24 फीसदी ही थी। वहीं नोकिया का कारोबार पिछले साल के 30 फीसदी के मुकाबले इस साल घटकर 24 फीसदी हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें