यशवीर सिंह |
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता यशवीर सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी के हाथों से बुधवार को लोकसभा में नौकरी में प्रोन्नति के लिए आरक्षण से सम्बंधित विधेयक छीनने के लिए गुरुवार को दुख जताया। पूर्वाह्न् 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सपा ने घटना पर दुख जताया। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हैं। उन्होंने सांसदों से सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा करने के लिए कहा।
मीरा कुमार ने निचले सदन में कहा, "इस घटना ने संसदीय लोकतंत्र के आधार को हिला दिया। मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। सपा सदस्य ने दुख जताया है। मैं सभी सांसदों से अपील करती हूं कि वे विभिन्न मुद्दों पर सदन में चर्चा करें।"
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में यशवीर ने नारायणसामी के हाथों से विधेयक की प्रति छीन ली थी। नारायणसामी इसे सदन के पटल पर रखने वाले थे। इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्रोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने वाला संविधान (117वां संशोधन) विधेयक, 2012 सोमवार को राज्यसभा से पारित हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें