47वां ज्ञापनीठ पुरस्कार वरिष्ठ उड़िया लेखिका डॉ. प्रतिभा राय को प्रदान किया जाएगा. इस सम्मान के लिए डॉ. प्रतिभा राय का चयन वर्ष 2011 के लिए किया गया है. सम्मान के तहत उन्हें 11 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे. अभी तक इस सम्मान के तहत सात लाख रुपए नकद दिए जाते थे. पिछले वर्ष भारतीय ज्ञानपीठ ने सम्मान राशि को सात से बढ़ाकर 11 लाख रुपए किये जाने की घोषणा की थी.
भारतीय ज्ञानपीठ के निदेशक रवींद्र कालिया ने बताया कि वरिष्ठ लेखक एवं विद्वान डॉ. सीताकांत महापात्रा की अध्यक्षता में गठित चयन बोर्ड ने वर्ष 2011 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार डॉ. प्रतिभा राय के नाम पर मुहर लगाई है. उन्होंने बताया कि डॉ. राय के अब तक 20 उपन्यास, 24 लघुकथा संग्रह, 10 यात्रा वृत्तांत, दो कविता संग्रह और कई निबंध प्रकाशित हो चुके हैं. इसमें यज्ञना सैनी, शिल पदम, महामोह, उत्तर मार्ग और द्रौपदी शामिल हैं.
उनकी प्रमुख रचनाओं का देश की प्रमुख भारतीय भाषाओं व अंग्रेजी समेत दूसरी विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ है. डॉ. प्रतिभा राय का जन्म 21 जनवरी 1943 को कटक जिले में हुआ था. वह इस समय देश की प्रमुख फिक्शन लेखकों में शामिल हैं. उनके उपन्यास एवं कहानियां किस्सागोई की परंपरा से जुड़े होते हैं, जिसमें चरित्र और परिस्थितियां जीवंत हो जाती हैं.
मूर्तिदेवी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली लेखिका डॉ. प्रतिभा राय को साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री और कथा पुरस्कार समेत कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. चयन बोर्ड में डॉ. सीताकांत महापात्र के अलावा प्रो. मैनेजर पाण्डेय, डॉ. के सच्चिदानंदन, प्रो. गोपीचंद नारंग, केशुभाई देसाई, दिनेश मिश्रा और रवींद्र कालिया शामिल थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें