राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसम्बर की रात सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती के निधन के बाद विरोध प्रदर्शन की सम्भावना को देखते हुए रविवार को इंडिया गेट और आसपास के इलाके जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं। 23 वर्षीय इस युवती का शव रविवार तड़के सिंगापुर से यहां पहुंचा और उसके चंद घंटे बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार की ही तरह इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी मार्गो को रविवार को भी बंद कर दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखा है, "राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट को जाने वाले सभी मार्ग आम यातायात के लिए बंद रहेंगे। यात्रियों को इन मार्गो का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।"
येलो, ब्लू और वॉयलेट लाइन्स के तीनों मेट्रो नेटवर्क पर 10 स्टेशन अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे। इन मेट्रो स्टेशनों में प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखम्भा रोड, राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, रेस कोर्स, जोर बाग, और खान मार्केट शामिल हैं। मेट्रो रेल के एक अधिकारी ने कहा कि यात्री हालांकि राजीव चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशनों पर रेलगाड़ियां बदल सकेंगे। लेकिन इन स्टेशनों में प्रवेश करने या यहां से बाहर निकलने की अनुमति किसी को नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें