वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) की सूची में 8 भारतीयों ने जगह बनाई है। यह सूची हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) द्वारा तैयार की गई है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय सीईओ में आईटीसी के वाईसी देवेश्वर और ओएनजीसी के स्वर्गीय सुबीर राहा ने शीर्ष 20 में अपने लिए जगह बनाई है।
दरअसल इस सूची में सातवां स्थान प्राप्त करके देवेश्वर भारतीय सीईओ में पहले नंबर पर हैं। इसमें सुबीर राहा को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके बाद बारी आती है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी जिन्हें इस सूची में 28वें स्थान दिया गया है। सूची में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने में लार्सन एंड टुब्रो के एएम नाइक भी पीछे नहीं हैं। उनका नंबर इस सूची में 32वां है। इसमें बीएचईएल के एके पुरी को 38वां और भारती एयरटेल के सीईओ सुनील भारतीय मित्तल का नंबर 65 है। इसके अलावा, एचबीआर की इस सूची में जिंदल स्टील के नवीन जिंदल का स्थान 87वां और सेल के वीएस जैन का 89वां स्थान है।
पिछले 17 साल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सीईओ की बात करें तो इसमें एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स का प्रदर्शन सराहनीय रहा है और उन्हें एचबीआर की इस सूची में पहला स्थान दिया गया है। साल 1997 से 2011 की अवधि में स्टीव जॉब्स की अध्यक्षता में कंपनी की मार्केट वैल्यू 359 अरब डॉलर से बढ़ी। साथ ही शेयरधारकों के रिटर्न में सालाना 35 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। जहां तक अन्य विदेशी सीईओ की बात है तो इस सूची में अमेजन डॉट कॉम के सीईओ जेफ बेजोस का स्थान दूसरा रहा।
अन्य शीर्ष दस सीईओ में सैमसंग के युन जॉन्ग यॉन्ग तीसरे स्थान पर और वेल के रॉजर एग्नेली चौथे स्थान पर रहे। सूची में सबसे अच्छा स्थान पाने वाली महिला सीईओ रही मेग व्हिटमैन। गौरतलब है कि एचबीआर की 100 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सीईओ की यह सूची दीर्घकालिक प्रदर्शन का आकलन करके तैयारी की जाती है। इसमें किसी सीईओ की नौकरी के पहले दिन से आखिरी दिन तक के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें