छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने अपने सोते हुए साथी जवानों पर गोली चला दी। घटना में चार जवानों की मौत हो गई तथा एक घायल है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर अरनपुर गांव स्थित सीआरपीएफ शिविर में 111वीं बटालियन एफ कंपनी के जवान दीप कुमार तिवारी (30) ने पांच जवानों को गोली मार दी। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है।
खरे ने बताया कि कल रात लगभग सवा 12 बजे सीआरपीएफ के जवान भोजन के बाद अपने बैरक में सो रहे थे और दीप कुमार बाहर टहल रहा था। अचानक दीप कुमार ने पास में ही सो रहे अन्य जवानों पर अपने सर्विस रायफल से गोली चला दी। इस घटना में तीन जवानों की घटनास्थाल पर ही मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
बैरक में अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर अन्य जवान सोते से उठे और उन्होंने दीप को पकड़ लिया। अधिकारी और कैंप में मौजूद चिकित्सक भी वहां पहुंचे गए। इसके बाद दो घायल जवानों को जगदलपुर रवाना किया गया जिसमें एक की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
खरे ने कहा कि पूछताछ में आरोपी दीप कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। रात में जब सारे जवान सो रहे थे, तब उसकी मानसिक हालत बिगड़ी और उसने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित अरनपुर क्षेत्र में सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन की दो कंपनियां एफ और डी कंपनी तैनात है। हमलावर जवान एफ कंपनी का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें