P Chidambaram राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच न्यायिक आयोग करेगा। वह देखेगा कि यह घटना कहीं पुलिस की लापरवाही से तो नहीं हुई? साथ ही अयोग दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने पर भी परामर्श देगा। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश, न्यायमूर्ति उषा मेहरा की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा। आयोग तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। चिदम्बरम ने कहा, "सभी महानगरों तथा देश के अन्य शहरों में भी दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए गम्भीर प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वह शर्मनाक है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें