दिल्ली मेट्रो की 8 कोच वाली सेवा शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

दिल्ली मेट्रो की 8 कोच वाली सेवा शुरू


Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो की पहली आठ कोच वाली रेलगाड़ी सोमवार को जहांगीरपुरी-हूडा सिटी सेंटर मार्ग पर सोमवार को शुरू हो गई। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, "पहली दो आठ कोच वाली रेलगाड़ी सोमवार दोपहर 11.30 बजे शुरू हो गई। आठ कोच वाली रेलगाड़ी दिल्ली में मेट्रो के 10 साल पूरे होने के अवसर पर शुरू की गई।" दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक आठ कोच वाली मेट्रो रेलगाड़ी में 2,400 यात्री या प्रति कोच 300 यात्री सफर कर सकेंगे।


अधिकारी ने कहा, "कुल 68 आठ कोच वाली रेलगाड़ियों में से 37 येलो लाइन (जहांगीरपुरी-हूडा सिटी सेंटर) पर और 31 ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) पर चलेगी। इन्हें चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।" दिल्ली मेट्रो ने वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिए और अधिक सीटें आरक्षित करने की योजना बनाई है।



अधिकरी ने कहा, "रेलगाड़ी ऑपरेट करने वाली केबिन से जुड़े कोचों में चार अतिरिक्त सीटें वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिए होंगी। जबकि बीच वाले कोचों में उनके लिए आठ अतिरिक्त सीटें होंगी।" अभी चार और छह कोच वाली रेलगाड़ियों में प्रत्येक कोच में वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिए चार सीटें आरक्षित हैं।



दिल्ली मेट्रो ने प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्मारक स्मार्ट कार्डो की बिक्री जैसी गतिविधियां भी शुरू की हैं, जो 31 दिसम्बर तक चलेंगी। शहर में जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजीव चौक पर होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

rahat mili
TARKESH KUMAR OJHA
KHARAGPUR(WEST BENGAL)