बिहार में सत्ताधारी गठबंधन की घटक भाजपा के एक विधायक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को उसकी पुत्री के साथ गिरफ्तार कर लिया। गया के सहायक पुलिस अधीक्षक शफीउल हक ने बताया कि जिस मोबाइल फोन से विधायक को एसएमएस भेज कर रंगदारी की मांग की गई थी वह गया के ही दिनेश कुमार तांती का है। उसकी पुत्री राजनंदनी ने एसएमएस भेजा था।
हक ने बताया कि जिस सिम नंबर से एसएमएस किया गया था वह गया के ही रवि रंजन नाम के व्यक्ति का है। रवि रंजन इन दिनो गया से बाहर है और उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनंदनी ने कहा है कि रवि उसके साथ बराबर छेड़छाड़ किया करता था जिससे तंग आ कर उसने उसे फंसाने के लिए विधायक को एसएमएस किया था।
उल्लेखनीय है कि गया जिले के वजीरगंज क्षेत्र के विधायक वीरेन्द्र सिंह के मोबाइल पर 22 दिसंबर को दो बार एसएमएस भेजकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। विधायक की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें