चारा घोटाले में फर्जी दस्तावेजों का सहारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2012

चारा घोटाले में फर्जी दस्तावेजों का सहारा


  • बिहार के पूर्व डीजीपी डी पी ओझा का कोर्ट में खुलासा
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को इस खुलासे से मिल सकती है राहत


D.P. Ojha
राजद शासन काल में ही वर्ष 2003 में राज्य के पुलिस प्रमुख बनाए गए पूर्व डीजीपी डीपी ओझा ने रांची सीबीआई कोर्ट में यह बयान देकर सनसनी फैला दी कि सीबीआई ने चारा घोटाले में फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है। उन्होनें इस मामले में सीबीआई पर मुकदमा दायर करने की भी बात कही है। पूर्व डीजीपी का दावा है कि सीबीआई ने इस मामले में जितने भी दस्तावेज पेश किए हैं उनमें अधिकांश फर्जी हैं। डीपी ओझा ने यह बयान एक सप्ताह पूर्व चारा घोटाले की सुनवाई कर रहे रांची की सीबीआई की विशेष अदालत में दिया है। 

डीपी ओझा के इस बयान के बाद बहुचर्चित चारा घोटाो की सुनवाई में नया मोड़ तो आ ही सकता है अगर पूर्व डीजीपी के दावे में दम है तो इस मामले में आरोपित किए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित कई आरोपितों का लाभ मिलने की भी संभावना बलवती हो जाएगी। गौरतलब है कि राजद शासनकाल में ही डीजीपी बनाए गए डीपी ओझा ने जब सीवान के तत्कालीन बाहुबली राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ मोर्चा खोला और उनके खिलाफ कार्यवाई शुरु की तब उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा था और वह हटाए जाते इसके पहले ही उन्होंने अपना इस्तिफा दे दिया।

1 टिप्पणी:

कुमार राधारमण ने कहा…

चारो तरफ फर्जीवाड़ा है। आंदोलन ही उपाय है।