शोक संतप्त आवाम का हुजूम जंतर मंतर पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 दिसंबर 2012

शोक संतप्त आवाम का हुजूम जंतर मंतर पर


राजधानी दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती के निधन पर शोक जताने के लिए शहर के मध्य स्थित जंतर मंतर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। पीड़िता का शव रविवार तड़के सिंगापुर से यहां पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने इंडिया गेट और रायसिना हिल के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और इस इलाके की ओर जाने वाले सभी मार्गो को अवरोधक लगाकर बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्य दिल्ली में 10 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। 

प्रदर्शनकारियों में अधिकांश विद्यार्थी शामिल हैं, और वे दुष्कर्म के खिलाफ सख्त कानून की मांग कर रहे हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में कानून के छात्र प्रवीण पांडेय ने प्रदर्शन स्थल पर कहा, "हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं, हम इस मुहिम को आगे तक ले जाना चाहते हैं। लेकिन पुलिस हमे इंडिया गेट जाने से क्यों रोक रही है?"

पांडे ने कहा, "वे भले ही प्रमुख मार्गो और मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दें, हम लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। पुलिस हमें अपनी आवाज बुलंद करने से रोक नहीं सकती।" एमिटी युनिवर्सिटी की छात्रा दीपाली शर्मा ने कहा, "हम सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित न्याय चाहते हैं। हम कठोर कानून चाहते हैं। मांगें पूरी होने तक हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।" विरोध प्रदर्शन में कुछ उम्रदराज लोग भी शामिल हैं, जो युवती के निधन पर मौन शोक प्रकट कर रहे हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राज्य इकाई के सचिव, रोहित चहल ने कहा, "हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे, लेकिन यदि पुलिस ने हिंसा का रास्ता अपनाया, तो हमारे पास प्रतिक्रिया करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होगा।" अधिकारियों ने बताया कि युवती का शव रविवार तड़के सिंगापुर से यहां पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: