पीड़िता के लिए नव वर्ष नहीं मनाएगी कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

पीड़िता के लिए नव वर्ष नहीं मनाएगी कांग्रेस


Manmohan Singh 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही पीड़िता के दुख के चलते उनकी पार्टी इस साल नव वर्ष का जश्न नहीं मनाएगी। प्रधानमंत्री व सोनिया दोनों ने 16 दिसम्बर को सामूहिक दुष्कर्म और प्रताड़ना की शिकार बनी ट्रेनी फिजियोथेरेपिस्ट पर शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक बयान दिया। पीड़िता इस समय सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रधानमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मेरा आश्वासन है कि हमारी सरकार दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने कहा कि पीड़िता को सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोनिया ने कहा कि इस दुष्कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए।

सोनिया ने सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद पहली बार अपने सार्वजनिक बयान में यहां कहा, "हमारी कामना है कि वह स्वस्थ होकर वापस आ जाए। इस कृत्य के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द दंडित किया जाएगा।" दिल्ली में एक चलती बस में कुछ पुरुषों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था।

सोनिया ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद उनकी पार्टी नए साल का जश्न नहीं मनाएगी। उन्होंने कहा, "28 दिसम्बर का दिन नए साल के नजदीक है। आमतौर पर हम इस वक्त एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम जिंदगी की जंग लड़ रही उस युवती पर हुए क्रूर हमले से दुखी हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा, "इस घटना पर पूरे देश के साथ हमें भी आक्रोश है।"

कोई टिप्पणी नहीं: