बिहार के वैशाली जिले में स्थित पटना साहिब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक संत लाल यादव ने एक बार फिर जनता दल युनाइटेड (जदयु) की विधायक अन्नू शुक्ला के पति और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला पर दो करोड़ रुपये बतौर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार निदेशक ने आरोप लगाया, "मेरे मोबाइल पर दो बार फोन कर रंगदारी की मांग की गई है। इस दौरान मुझे यह भी कहा गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर पैसा नहीं दिया गया तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।" उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि रंगदारी मुन्ना शुक्ला द्वारा मांगी जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि संबंधित थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि यादव ने इससे पूर्व जद (यु) की अधिकार रैली के लिए भी शुक्ला पर सात करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले की प्राथमिकी भगवानपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें