दिल्ली के राष्ट्रीय कैडेट कोर के पांच सदस्य फोटो खींचते समय केरल में पेरियार नदी में भंवर में फंसने से डूब गए. राष्ट्रीय पर्वतारोही शिविर में हिस्सा लेने आए दिल्ली के राष्ट्रीय कैडेट कोर के पांच सदस्य बुधवार को फोटो खींचते समय पेरियार नदी में भंवर में फंसने से डूब गए. रक्षामंत्री एके एंटनी ने त्रासदी पर दुख जताया है.
एनसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि शिविर में शामिल कैडेट पर्वतारोहण के दौरान प्रतिदिन अलग अलग रास्तों से जाते थे. बुधवार को वह नदी के पास मूलमकूझी में महागोनी वन क्षेत्र से गए. एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मधुसूदन ने कहा कि लड़के नदी में फोटो खींचने गए और भंवर में फंसने से डूब गए.
उन्होंने कहा, सभी एनसीसी शिविरों में यह आदेश है कि कोई भी जल क्षेत्र में नहीं जाए. लड़कों को भी पानी में जाने से मना किया गया था. लेकिन उन्होंने कहा कि वह केवल फोटो खींचने जा रहे हैं.
मृतकों की पहचान हेमंत (15 वर्ष), मोहम्मद दिलशान (19 वर्ष), सबेश बर्की (19 वर्ष), दिलशाद आलम (18 वर्ष) और गुलवेज अहमद (18 वर्ष) के रूप में की गई है. मरने वालों में तीन छात्र जामिया के है. इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि कैडेट नदी में नहाने गए थे तब यह त्रासदी हुई. पीड़ित देशभर से आए 1000 एनसीसी कैडेट में शामिल थे जो 23 दिसम्बर से शुरू हुए आठ दिन के शिविर में हिस्सा लेने पहाड़ी इलाके मलायात्तूर पहुंचे थे. केरल एनसीसी महानिदेशालय के एर्नाकुलम एनसीसी समूह ने शिविर का आयोजन किया था. पुलिस सूत्रों ने पूर्व में यह बताया था कि लड़के नदी में नहाने गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें