पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के 89वें जन्मदिन पर बिहार में पटना सहित कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्य के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (युनाइटेड) नेता नीतीश कुमार ने वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई दी है। नीतीश ने वाजपेयी के जन्मदिन पर अपने बधाई संदेश में आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के लम्बे राजनीतिक सफर का अनुभव देश को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उच्च नैतिक मानक स्थापित किए हैं जिसका सभी नेताओं को पालन करना चाहिए।
मंगलवार को भाजपा के पटना कार्यालय में पार्टी के सहकारिता मंच द्वारा आयोजित एक समारोह में गरीब परिवारों के बीच कम्बल का वितरण किया गया और पटना के कई अस्पतालों में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, गया, बांका, सासाराम व दरभंगा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी का जन्मदिन मनाया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के पटना स्थित आवास पर वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना के साथ हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सी़ पी ठाकुर भी उपस्थित थे। हवन में चौबे के अलावे उनके दोनों पुत्र अर्जित शाश्वत और अविरल शाश्वत ने भी भाग लिया। इस आयोजन में पार्टी के कई नेता भी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें