बिहार में राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में पुराने वर्ष की विदाई और नए साल के आगमन पर शराबियों और लफंगों की हरकतों पर कड़ी नजर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पार्को, चौक-चौराहों होटलों, क्लबों के आसपास पियक्कड़ों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। दूसरी तरफ उत्पाद विभाग ने सोमवार की रात के लिए कई हॉल को लाइसेंस दिया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृत राज ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही राजधानी के पार्को, होटलों, क्लबों, चौक-चौराहों के पास पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल के अलावा बिहार सैन्य पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। यह तैनाती मंगलवार देर रात तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम तथा जिला नियंत्रण कक्ष से भी पैनी निगाह रखी जाएगी।
राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी पर्यटन केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है तथा पियक्कड़ों पर खास निगाह रखने का निर्देश दिया गया है। अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों पर भी कारवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस बीच राजधानी के कई बैंक्वेट हॉल सोमवार की रात बियर बार में बदल गए। उत्पाद विभाग ने पटना में 12 से अधिक ऐसे हॉल को लाइसेंस दिया है। इन हॉल को एक दिन के लिए बीयर बार के तौर पर लाइसेंस दिया गया है जहां 12 बजे रात तक शराब परोसी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें