तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने पृथक राज्य के मसले पर हुई सर्वदलीय बैठक के नतीजों स्वागत किया है। कांग्रेस सांसदों को पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार एक महीने की समय सीमा में पृथक राज्य के मसले पर एक अनुकूल निर्णय लेगी। कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष सर्वदलीय बैठक के लिए लॉबिंग करने वाले सात सांसदों ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश के विभाजन के पक्ष में बोले।
उन्होंने दावा किया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अलावा सभी पार्टियां पृथक तेलंगाना राज्य के समर्थन में बोलीं। कांग्रेस सांसद मधु यस्की गौड ने कहा, "वाईएसआर कांग्रेस ने अपना सही रंग दिखा दिया।" उन्होंने तेलंगाना क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे वाईएसआर पार्टी के किसी भी नेता को अपने क्षेत्र में कोई यात्रा न निकालने दें।
सांसदों ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के पृथक तेलंगाना की मांग से पीछे हटने के निर्णय पर उसकी खिंचाई की। उन्होंने तेदेपा नेता एन. चंद्रबाबू नायडू से कहा कि वह इस बार तेलंगाना गठन के रास्ते में बाधा खड़ी न करें। सांसदों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव को सलाह दी कि वह शनिवार को तेलंगाना बंद के अपने आह्वान को वापस ले लें। उन्होंने कहा कि टीआरएस को समाज विरोधी तत्वों को परेशानी खड़ी करने का अवसर नहीं देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें