पटना में वाजपेयी के जन्मदिन पर हवन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

पटना में वाजपेयी के जन्मदिन पर हवन


Atal Bihari Vajpayee
पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर उनकी मंगलकामना को लेकर मंगलवार को पटना में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के आवास पर हवन का आयोजन किया गया। इस हवन कार्यक्रम में भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष सी़ पी ठाकुर भी उपस्थित थे। भाजपा के एक नेता के अनुसार पटना स्थित 'संत निवास' में वाजपेयी के लिए मंगलकामना और उनकी दीर्घायु होने की कामना को लेकर हवन को आयोजन किया गया। 


हवन में मंत्री चौबे के अलावा उनके दोनों पुत्रों-अर्जित शाश्वत और अविरल शाश्वत ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पुरोहित द्वारा पूरे हिन्दु रीति रिवाज से हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री चौबे ने कहा कि एक नेता के ही तौर पर नहीं बल्कि एक आम आदमी के लिए वाजपेयी का कोई सानी नहीं है। ऐसे में उनकी मंगल कामना करने के लिए हवन का आयोजन किया गया तथा भागवान से उनकी दीर्घायु होने की कामना के लिए प्रार्थना की गई। 


इस मौके पर भाजपा के कई नेता शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

1 टिप्पणी:

Alpana Verma ने कहा…

माननीय अटल जी को उनके जन्म पर्व की हार्दिक शुभकामनाये.