शीला दीक्षित |
सामूहिक दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को कहा कि जरूरत को देखते हुए अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा में कटौती कर जनता की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ बैठक के बाद शीला ने संवाददाताओं से कहा, "मैं इस पर जोर देना चाहती हूं कि यदि जरूरी लगे तो वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की जाए और जनता की सुरक्षा बढ़ाई जाए।"
दिल्ली सरकार ने वीआईपी की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सहित पुलिस की तैनाती में युक्तिकरण की मांग की है। शीला दीक्षित ने कहा, "आप अक्सर पाते हैं कि वीआईपी की सुरक्षा को तरजीह दिए जाने के कारण हम आम नागरिकों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं।" उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। यही वजह है कि 16 दिसम्बर को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर उन्होंने पुलिस व्यवस्था की आलोचना करने से नहीं चूकीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें