पाकिस्तान ने शनिवार को यू ट्यूब खोलने का फैसला लिया। इस्लाम की छवि धूमिल करने वाली फिल्म प्रसारित होने के बाद देश में सितंबर से ही वीडियो से लैस इस साइट पर प्रतिबंध लगा हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने 17 सितंबर को इस साइट को ब्लॉक कर दिया था। इस्लाम विरोधी वीडियो क्लिप अपलोड होने के बाद देश में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे थे जिसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया था।
पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकार के महानिदेशक फारूक अवान ने कहा कि सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपीस) और आईटी कंपनियों को रविवार से यू ट्यूब को अनब्लाक करने के लिए कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें