स्टेशन पर खुलेआम प्रतिबंधीत गुटखा की बेखौफ विक्री, थानाध्यक्ष अनभिज्ञ
सरकारी प्रतिबंध के बावजूद नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुटखा की विक्री हो रही है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रतिबंधीत गुटखा कानपुर से बुक होकर खड़गपुर पश्चिम बंगाल जा रहा था, जैसा कि पार्सलकर्मी बताते हैं, उसे रोक कर जीआरपी ने जो कार्रवाई की थी वो काबिल-ए-तारीफ थी। उस घटना के बाद लोगों ने कहा कि गुटखा पर बिहार में प्रतिबंध है अलबत्ता पश्चिम बंगाल में उसपर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। जी आर पी के थानाध्यक्ष वासुदेव राय की उस कार्रवाई को स्थानीय बुद्धिजीवियो ने काफी सराहा था। कालान्तर नरकटियागंज प्लेटफार्म संख्या एक, टिकट खिड़की समेत विभिन्न गाडि़यों में प्रतिबंधीत गुटखा की विक्री बेखौफ की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने बताया कि स्टेशन या प्लेटफार्म पर गुटखा की बिक्री नहीं हो रही है। उनसे जब पूछा गया कि बेचने वाले अवैध भेण्डर खुलेआम कहते है कि जीआरपी और आरपीएफ को मैनेज कर हम सब यह काम करते है तो उक्त अधिकारी ने फोन का संबंध विच्छेद कर डाला। उल्लेखनीय है कि रेलवे परिसर में अवैध भेण्डर आरपीएफ की मेहरबानी का नतीजा है। गुटखा बेचने वाले ने कहा कि प्रतिमाह दो हजार रूपये फोकट में देते हैं! बुद्धिजीवियो का कहना है कि श्री राय अब अन्य अधिकारियों के नक्शेकदम पर चलने लगे है, इसलिए स्टेशन पर खुलेआम प्रतिबंधीत गुटखा के साथ अन्य सामान की बिक्री होने लगी है। गुटखा बेंचने वालों ने तो मीडियाकर्मियों पर भी उंगली उठायी और कहा कि जितना फोटो छापना है, छापिये सर! हम लोगो का कुछ बिगड़ने वाला नहीं ज्यादा होगा तो पीसी की दर बढ जाएगी।
ट्राँसफर्मर की कमी से बिजली की समस्या
स्थानीय ब्लाॅक रोड स्थित वार्ड संख्या 21 और 23 के विद्युत उपभोक्ता करीब 10 माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे है। उस क्षेत्र के उपभोक्ताओ का कहना है कि इतने समय के दरम्यान दो बार ट्रान्सफर्मर को उतार कर उसकी मरम्मत विभाग ने कराया । मरम्मत के महज 10 दिन बाद ट्रान्सफर्मर पुनः खराब हो गया। अनुमण्डल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, कार्यपालक दण्डाधिकारी का कार्यालय, पशु चिकित्सालय, मनरेगा कार्यालय, प्रखण्ड कृषि कार्यालय, किसान भवन के साथ कई बडे़ दिग्गज और तथाकथित पहुंचे फकीर लोगो के उस क्षेत्र में रहने के बावजूद वहाँ बिजली की समस्या गहराती जा रही है। क्षेत्रीय उपभोक्ता रवीन्द्र कुमार, छोटे खाँ, विनय कुमार, नरेश श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, गैसुल आजम, नन्हे कुमार, भोला पासवान और सोहरम समेत दर्जनों ने कहा कि वे विद्युत विभाग का चक्कर लगा कर थक गये है और तथा कथित बड़े लोग इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीे कर रहे अन्यथा इतने महत्वपूर्ण क्षेत्र में बिजली दस माह से नदारद रहेगा भला! प्रशासनिक पदाधिकारी भी इस दिशा में कोई पहल नही की जा रही है जबकि आरटीपीएस और अन्य विभाग भी बिजली के भरोशा पर ही टिका रहता था । इन दिनो अब उन लोगांे ने जेनेरेटन का सहारा लिया है।
बैंक ग्राहको का मुख्यप्रबंधक अशोक कुमार ने मुंह मीठा कराया
भारतीय स्टेट बैंक नरकटियागंज की शाखा मंे ग्राहको को नवागत मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार ने टाॅफी बाँटा और नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ग्राहक सुविधाओं का विस्तार शीघ्र किया जाएगा। फिलहाल चार एटीएम के द्वारा ग्राहक सुविधा मुहैया करायी जा रही है । इस शहर में ढेर सारे बैंक हैं लेकिन एक मात्र स्टेट बैंक ने एटीएम मुहैया कराया है, जिससे सभी बैंक ग्राहको का बोझ हमारे एटीएम पर है । इस लिए कभी कभार तकनीकि खराबी के कारण ग्राहको को असुविधा होती है। हमने बिचैलियो पर लगाम कसने की कोशिस की है । ग्राहको, आम लोगो का सहयोग प्राप्त होगा तो हम निश्चित ही सभी ग्राहको को एक उच्चस्तरीय बैंंिकग सेवा प्रदान करेंगे। हमारे बैंककर्मी ग्राहक सुविधा के प्रति कटिबद्ध है और ग्राहको से अनुरोध है कि वे बैंकिंग समय का ख्याल रखें और सहयोग करें, किसी भी बिचैलियों के बहकावे में नहीं पड़े़।
नववर्ष पर दफ्तरों में पसरा सन्नाटा
नववर्ष के शुभागमन में लोग इस कदर व्यस्त हो गये कि किसी ने किसी दफ्तर का दरवाजा तक नहीं खटखटाया । लोगो के नहीं आने से अधिकारी व कर्मचारी भी अपने घरों में जाकर नये वर्ष के स्वागत मंे स्वादिष्ट भोजन किया और आराम किया। अनुमण्डल कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय , मनरेगा कार्यालय, कृषि विभाग का कार्यालय, कार्यपालक दण्डाधिकारी का कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय, आईसीडीएस कार्यालय, में सन्नाटा पसरा रहा। अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम ने बताया कि क्षेत्र के सभी लोगो केा नव वर्ष की शुभकामना है और उनसे आग्रह है कि सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधा का लाभ उठाने को तत्पर रहे और कत्र्तव्यो प्रति भी सजग रहे। कार्यालयो में कम उपस्थिति पर उन्होने कहा कि कुछ कर्मियों ने प्रतिबंधित अवकाश का आवेदन दिया और शेष ड्युटी पर मौजूद रहे।
अलाव से लगी आग में युवती झुलसी
नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा निवासी जीतेन्द्र तिवारी की 23 वर्षीया पुत्री सोमवार को अलाव के पास थी । इसी दौरान उसकी नाइलाॅन की नाइटी में आग लगी और देखते ही देखते उसका पूरा बदन झुलस गयी। गौनाहा में प्राथमिक उपचार के बाद नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि झुलसी युवती किरण कुमारी की हालत चिंताजनक है और उसे बेतिया भेजने की प्रक्रिया में है। मौके पर पहुंचे पुलिस के कनीय अधिकारी रामजी सिेंह ने बताया कि मामले की जाँच की जाएगी। झुलसी युवती ने बताया कि ठढ से परेशान थी और आग सेंकने के दौरान सुध-बुध खो चुकी थी, इस लिए झुलस गयी । वैसे क्षेत्र में किरण के झुलसने की चर्चा आम हो रही है।
वन क्षेत्र में खूब मचा धमाल
गूराहा वन क्षेत्र में पहली जनवरी केा लेकर पीकनीक मनाने के लिए भोजन पकाने वालो पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह चैकसी के बावजूद लोगो ने खूब बनाया और छक कर भोजन किया। अलबत्ता प्रशासन के आला आॅफिसरों की मंगूराहां में जमावड़ा देखी गयी। स्थानीय प्रशासन के लोग भी नववर्ष व अपने अधिकारियों के स्वागत में जुटे दिखे। उधर वन प्रमण्डल का कहना है कि तेज आवाज और आग वन क्षेत्र में नहीं जलाना है तथा गंदगी नहीं फैलाना है । ऐसा करते हुए पाये जाने पर वन अधिनियमों के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी। पिकनीक मनाने वालोे ने सारे नियम कानून को ताकपर रखकर खूब खाया-पिया और साउण्ड बाॅक्स की धुनपर थिरके। शाम में लौटते समय गाडि़यों से कै करने वालों का तांता लगा रहा।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें