नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 जनवरी 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 जनवरी )


नरकटियागंज शहर के तीन ट्रान्सफर्मर विगत दो से दस माह से जले हुए है, जिसे विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बदले नहीं गये है। विद्युत उपभोक्ता इसी वजह से दो-10 माह से अंधेरे में रहने को विवश है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नम्बर 23, वार्ड नम्बर 12, वार्ड नम्बर 13 और 11 में ट्रªान्सफरमर के जले पड़े रहने से लोगो को ढेर सारी असुविघा का सामना करना पड़ रहा है। नया टोला प्रकाश नगर में स्थित हनुमान मंदिर के पास का ट्रान्सफरमर दो माह से जला हुआ है जिसके कारण तीन वार्ड के लोग दो माह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है। उधर वार्ड नरकटियागंज शहर के वार्ड नम्बर 21 और 23 के बिजली का ट्रान्सफरमर विगत दस माह से जला पड़ा है  लेकिन कोई उसके ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे क्षेत्र के हजारों लोगो और विभिन्न दफ्तरो मंे कार्य बाधित रहता हैं। वार्ड संख्या 13 नयाटोला(प्रकाश नगर) निवासी विनोद सर्राफ, राजेश कुमार समेत अन्य लोगो ने उक्त ट्रान्सफरमर बदलने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली है। उसी प्रकार रवीन्द्र कुमार, छोटे खाँ, विनय कुमार, नरेश श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, गैसुल आजम, नन्हे कुमार, भोला पासवान और सोहरम समेत दर्जनों ने कहा कि वे विद्युत विभाग का चक्कर लगा कर थक गये है लेकिन सफलता नहीं मिली।

---------------------------------------
एसडीएम महमूद आलम के जनता दरबार में बुधवार केा अनुमण्डल कार्यालय में उमड़ी फरियादियों की भीड़। सिकटा प्रखण्ड के सुगहा गाँव निवासी सरस्वती देवी ने अपने गाँव के दबंगो व पटटीदारों ने घराड़ी और खेत से बेदखल करने में लगे है । इस बाबत एसडीओ ने सिकटा अंचलाधिकारी से शीघ्र जाँच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दियंा। नरकटियागंज प्रखण्ड के केसरिया पंचायत निवासी निर्वासिनी देवी ने इन्दिरा आवास के तीसरे किश्त की राशि नहीं मिली मुखिया और पंचायत सेवक इस मामले में टालमटोल का रवैया अपनाए हुए है। मामले में बीडीओ नरकटियागंज को जाँच कर समस्या समाधान की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया। गौनाहा प्रखण्ड के लछनौता के दर्जनों लोगोे प्रमोद यादव, सुभाष यादव, कमलेश यादव और प्रकाश कुश्वाहा समेत अन्य ने मौजा लछनौता थाना नम्बर 230 में सर्वे किया गया जिसके मुताबिक खाता संख्या 627 आम सड़क है जिसके उत्तर खेसरा 527,528,529 की जमीन है । खेसरा 527 में स्कूल का भवन है। जिसके पश्चितम खेसरा 527 है, जिसमें रामनगर राज का बगीचा है। उत्तर खेसरा 312 है जिसमे ग्रामीणो का घर है। खेसरा खेसरा 527 होकर कई पुश्त से रास्ता के तौर पर सभी लोग आते जाते है। उक्त रास्ते को गाँव के विनोद यादव ने रास्ता रोक दिया है । लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणो ने एसडीओ से रास्ता चालू कराने की मांग की है । 

------------------------------------------
अनुमण्ड के सभागार में बीएओ श्रीकान्त भगत की अध्यक्षता में किसानो के साथ बैठक की । उक्त बैठक में किसानो को उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह पंचायतो में विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। किसानो को विकास शिविर में शिकायत व सुझाव पुस्तिका वहाँ मुहैया कराई जाएगी। जिसमें वे अपने शिकायत व बहुमूल्य सुझाव दर्ज कर सकेंगे। जिन किसानो केा गेंहूँ के बीज मिले है और उनके खेतो की जाँच की जाएगी कि उनके फसल कैसे है? मौके पर मौजूद अरूण दूबे, प्रेम नारायण ओझा, अफरोज अख्तर और निरंजन कुमार समेत दर्जनों किसान दिखे।

-------------------------------------------
प्रखण्ड नरकटियागंज के बिनवलिया पंचायत के एक स्कूल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर2012 की देर रात राजकीय  प्राथमिक विद्यालय महुअवा हरिजन टोली के ताला को तोड़कर दो क्विंटल चावल व दाल, देग, कड़ाही, तसला, बाल्टी 4,करछुल 4, फसुल , कठरा, दो परात प्लेट जग समेत 4 कुर्सिया भोजन के अन्य सामान चुरा ली गयी। मुखिया राजेश सिह, अध्यक्ष मालती देवी, सचिव चिकई देवी सदस्य अमजद अली समेंत ग्रामीणो ने बताया कि ठंढ के कारण वे लोग नींद के आगोश में थें। अवकाश के कारण पहली तारीख को लोग नहीं जा सके मंगलवार केा जब स्कूल को ग्रामीणो ने देखा तो प्रधान शिक्षिका को सूचना दी । विद्यालय पहुंचकर उन्होने स्थिति को देखा और पुलिस को खबर की और बीईओ को इसकी सूचना दी।

-------------------------------------------
प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में बुधवार को सर्वे समेंकन संबंधीत प्रशिक्षण दिया गयां। प्रशिक्षण के दौरान महादलित, अतिपिछडा ,अल्पसंख्यक, अक्षरान्चल योजना केा सफल बनाने के लिए प्रेरक, टोला सेवक और तालिमी मरकज से जुडे लोगो की मौजूदगी रही। सर्वे समेकन प्रपत्र तैयार करना, महिला असाक्षरोें को चिन्हित करना, कला जत्था के आगमन पर लागो को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। अनिता मिश्र ने प्रशिक्षण दिया और सर्वे कार्य में लगे लोगो से तन्मयता से कार्य करने को कहा। कला जत्था का 26 जनवरी 13 से पंचायतवार आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी बीईओ जगतानन्द राम ने दी।

-----------------------------------------------
 गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत भवानीपुर गाँव में जंगली जानवरों के उत्पात से फसलो की ढेर सारी बर्बादी हुई है। इस बाबत 10 लोगो ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है । अंचल निरीक्षक ने अंचलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जाँच की और सही पायाा। आवेदन देने वालो में मुख्य रूप से रामचन्द्र महतो, राजकुमर साह और कुमार शंकर यादव है।

--------------------------------------------
गौनाहा प्रखण््रउ के टहकौल पहकौल सरेह से शिवनारायण पटवारी और रामनारायण पटवारी के बगीचे की खुदाई के दौरान बेल के पेड़ के पास से नन्दी की प्रतिमा, एक नीम के पेड़ के पास से शिवलिंग, दूसरे नीम के पेड़ के पास से माँ दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई है। हिन्दूओ के देवी देवताओ की प्रतिमा और धार्मिकता से जुड़े सामानो के अवशेष बरामद होने से फँचकहर, पहकौल-टहकौल, शेरपुर, बेलसण्डी व आस पास के गाँव से धर्मभीरू लोगो की भीड़ जमा हो गयी। 

-------------------------------------------
गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत टहकौल पहकौल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुनिल कुमार और सहायक क्षिक्षिका के विद्यालय से गायब रहने के कारण ग्रामीणो ने बुधवार को हंगामा किया। ग्रामीणो का नेतृत्व कर रहे विनोद विश्वास, अरूण साह, तारक चन्द मण्डल ने बताया कि महिने में 10 से 15 दिन ही विद्यालय का संचालन होता है और मध्यान्ह भोजन बनता हैं। विद्यालय के विकास व रख रखाव के लिए प्राप्त सरकारी रकम विद्यालय के प्रधान शिक्षक हजम कर जाते है। उधर इस बाबत पूछे जाने पर बीईओ विजय कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त विद्यालय की जाँच कर प्रधान शिक्षक और सहायक शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: