नौगाॅव बस स्टेन्ड पर स्थाई पुलिस चोकी बनाने पत्रकारों ने सौपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
नौगाॅव (छतरपुर ) स्थानीय बस स्टेन्ड पर स्थानीय प्रषासन की लापरवाही के चलते बस स्टेन्ड पर बाहनों के आवागमन को अवरूध्द करते नगर के चाय , नाष्ता पान, फल बैचने बाले, के ठेला बाले, तथा रिक्षा चालक, हाथ ठेला मजदूर अपनी मन मानी के चलते जहां चाहे अपने बाहन खड़ा कर देते है , नगर पालिका पुलिस प्रषासन व्दारा कई बार गाईड लाईन बनाकर उन्हे जगह दे दी जाती है लेकिन यह लोग पुलिस की मिली भगत के कारण अपने स्थानों से हट कर समूचे बस स्टेन्ड पर अतिक्रमण कर लेते है जिसेस बाहनों का आना जाना प्रभावित होता है, बस स्टेन्ड पर कई लोगों के हाथ पैर टूट चुके तथा अनेक लोगों की अकाल मौते भी इसी का परिणाम है ।
चार महिना पूर्व नगर निरीक्षक नोगाॅव के बस स्टेन्ड पर सुधार का प्रयास किया था लेकिन राजनैतिक दवाव के चलते तथा हाथ ठेला बाली की हठधर्मी के कारण यह नियम समाप्त हो गया जिसके चलते दो दिन पूर्व बसों को जगह न मिलने के कारण एक बालक की अकाल मौत हो गइ्र । नगर की कानून व्यवस्था को सुधार करने केलिए नगर के पत्रकारों ने एक जुटता के साथ इसका विरोध करते हुये नौगाॅव थाना में पुलिस बल बढ़ाने , बस स्टेन्ड पर स्थाई दो पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर आज गणेषषंकर विद्यार्थी पे्रस क्लब नोगाॅव के अध्यक्ष संतोष गंगेले के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र जिला दण्डाधिकारी छतरपुर के नाम नौगाॅव तहसीलदार देकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था को 7 दिवस में सही करने की माॅग की गई अन्यथा अनषन करने की चेतावनी दी गई । ज्ञापन पत्र की प्रति नगर निरीक्षक श्री हिमाॅषु चैवे को दी जिस पर उन्होने तत्काल इस समस्या का समाधान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर से 7 दिवस के अंदर पूर्ण कराने की बात की है । ज्ञापन देने बालो में इकवाल मामू, राजेष अग्निहोत्री, प्रवल खरे, सतीष साहू, मुमताज खान, लोकेन््रद मिश्रा, राजेष षिवहरे, पमोद सोनी, बिनीत पहारिया, इमरान खान, नन्हे राजा बुन्देला, अनूप तिवारी, इरफान खान,कौषल किषोर रिछारिया, ओमकार तिवारी, मो0 जाहिद मुन्ना आदि पत्रकारगण साथ रहे ।
भारतीय जनता पार्टी की दोहरी नीति से व्यापारी व सामान्य वर्ग नाराज
नौगाॅव - हरपालपुर कृषि उपज मण्डी समिति हरपालपुर का अध्यक्ष पद सामान्य होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी व्दारा पिछड़ावर्ग के प्रत्याषी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाये जाने से नौगाॅव एंव हरपालपुर के व्यापारी एवं सामान्य वर्ग के सदस्य पूरी तरह से नाराज है , जिसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी को आने बाले बिधान सभा चुनाव में बुरी तरह से भुगतने केलिए तैयार होना चाहिये ।
महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याषी को पराजित करने बाले एवं भाजपा को पटकनी लगाने बाले व्यक्तियों को यदि भाजपा अपने साथ मिलाकर चलती है तो उसे यह भी नही भूलना चाहिये कि भाजपा के प्रत्याषी को चुनाव हराने में व्यापारी एंव सामान्य वर्ग के व्यक्ति पीछे रहेगे । राजनैतिक सूत्रों से यह पता चला है कि भाजपा के नेताओं ने गुप्त समझौता करते हुये यह तय किया है कि महाराजपुर क्षेत्र में पिछड़ावर्ग का मण्डी अध्यक्ष बन जाने से सामान्यवर्ग का प्रत्याषी विधायक बन सकता है तो यह उसकी भूल है क्योकि जो व्यक्ति सामान्य वर्ग से अपनी सीट तैयार कर रहे है वह पंचायत स्तर पर भाजपा को बिरोध झेलना पड़ता है लेकिन पार्टी के नेता इस बात को जब तक नही मानते है जब तक वह हार नही जाते हैं हारने के बाद समीक्षा व बिचार मंथन में कहते कुछ है और करते कुछ है । जब सरकार ने सामान्य मण्डी अध्यक्ष का पद आरक्षण किया है तो पार्टी को सामान्य वर्ग के प्रत्याषी को ही अपना प्रत्याषी बनाना चाहिये ।
मीटर रीडर्स संघ ने सौंपा ज्ञापन
छतरपुर: म.प्र. बिजली मीटर रीडर्स कर्मचारी संघ जिला ईकाई छतरपुर के अध्यक्ष श्री नूतन सोनी एवं सम्भागीय अध्यक्ष श्री जगदीश नारायन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मीटर रीडर्स लंबित मांगो का निराकरण कराने हेतु जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन जल्द ही सौंपा जावेगां।
जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने बताया कि ग्रामीण में कार्यरत मीटर रीडर्स को मार्च 2012 से मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिससे उनको आर्थिक परेशानी हो रही है एक तो पन्द्रह से दो हजार का न्यूनतम वेतन ऊपर से 9 माह से मानदेय नहीं दिया जाना न्याय संगत नहीं है।
उन्होनंे बताया कि इस संबंध मे शीघ्र मीटर रीडर्स का प्रतिनिधी मंडल म.प्र. शासन के मुखियां माननीय शिवराज सिंह चैहान से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत करावेगे एवं मांग पत्र सौपेगें।
मीटर रीडर्स संघ ने सौंपा ज्ञापन
छतरपुर: म.प्र. बिजली मीटर रीडर्स कर्मचारी संघ जिला ईकाई छतरपुर के अध्यक्ष श्री नूतन सोनी एवं सम्भागीय अध्यक्ष श्री जगदीश नारायन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मीटर रीडर्स लंबित मांगो का निराकरण कराने हेतु जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन जल्द ही सौंपा जावेगां।
जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने बताया कि ग्रामीण में कार्यरत मीटर रीडर्स को मार्च 2012 से मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिससे उनको आर्थिक परेशानी हो रही है एक तो पन्द्रह से दो हजार का न्यूनतम वेतन ऊपर से 9 माह से मानदेय नहीं दिया जाना न्याय संगत नहीं है।
उन्होनंे बताया कि इस संबंध मे शीघ्र मीटर रीडर्स का प्रतिनिधी मंडल म.प्र. शासन के मुखियां माननीय शिवराज सिंह चैहान से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत करावेगे एवं मांग पत्र सौपेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें