नरकटियागंज (बिहार) की खबर (04 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (04 जनवरी )


प्रखण्ड व नगर युवा जद यु भंग

प्रखण्ड व नगर युवा जद यु की बैठक बबलू कश्रीवास्तव के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने की । इस दौरान प्रखण्ड कमिटी और नगर कमिटी के कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। सर्व सम्मति से युवा जद यु के वर्तमान प्रखण्ड व नगर कमिटी के अध्यक्षो ने कमिटी के कार्यसमिति द्वारा पार्टीहित में कार्य नहीं करने को लेकर कमिटी भंग करने का निर्णय लिया। प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव ने कमिटी को एक सप्ताह में गठित कर घोषणा करने का निर्णय लिया जाएगा। कमिटी के गठन तक कार्यकर्ताओं का कार्यकाल स्थगित रहेगा। इस बैठक में सुरेन्द्र यादव, सुजीत श्रीवास्तव, संजय कुमार, नवीन कुमार, म.फैज, दीपेन्द्र भारती, मनीष राव, ब्रजेश कुमार, राकेश राव, मुन्ना मिश्र, साकेत कुमार, विनय गुप्ता, अशोक राय, आफताब आलम, श्रीकान्त चैधरी, रामायाण चैधरी, उमेश पासवान समेंत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

उचक्के ने बीस हजार उड़ाया

नरकटियागंज शहर में इन दिनो उचक्को की पौ बारह  है। भारतीय स्टेट बैंक नरकटियागंज से भभटा मुरली निवासी इस्लाम मियां उम्र 40 वर्ष ने गुरूवार को 20000 हजार रूपये की निकासी की । उसके बाद वह बैक से बाहर आकर फोटो स्टेट कराने को किसी दूकान में गया तो उचक्को ने साइकिल से उसका झोला लेकर भागा तो खदेडने के दौरान एक उचक्का पकड़ा गया जबकि दूसरा फरार हो गयां। पकड़े गये उचक्के का नाम सुनिल कुमार बताया गया है जबकि फरार का नाम अशोक महतो है । दोनो उचक्के कटिहार के निवासी बताये गये हैं उनपर पुलिस ने दफा 415, 356, 379, 341 के तहत कार्रवाई की है।

बोलेरो मोटरसाईकिल टक्कर में एक घायल

नरकटियागंज शहर के हरदिया चैक के पास बोलेरो और मोटरसाइकिल की भीड़न्त में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार हरसरी गाँव निवासी हरेन्द्र पाण्डेय अपनी हीरो होण्डा मोटर  साईकिल से रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान हरदिया चैक के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जिसका नम्बर बी आर पी 1898 है ने ठोकरमार दिया। जिसके कारण मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर शिकारपुर पुलिस पहुंचकर उक्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। घायलो को लोगो ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सक नवीन कुमार ने प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया है।

चोर समझकर पीटा और पुलिस को सौंपा

नरकटियागंज शहर अन्तर्गत चीनी मिल गेट के समीप एक साईकिल चोर को लोगो द्वारा जमकर पीटा गया और पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में झापस साह मनवा परसी निवासी ने बताया कि शुक्रवार को गन्ने के पुर्जा के लिए चीनी मिल गया था इसी दौरान मिल के पास अपनी साईकिल रख कर अन्दर गया, वापस आने के बाद दूसरा साईकिल को लेकर जाने लगा तो लोगो ने चोर चोर कह कर मुझे मारने लगे और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: