आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन 12 से 2 बजे तक
आईसीडीएस निदेशालय पटना के निर्देश पर शीत लहर की आगोश में रहने वाले सूबे के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो के संचालन का समय 15 जनवरी 2013 तक दोपहर 12 बजे से अपराह्न के 2 बजे तक होगा । इस दौरान विद्यालयपूर्व शिक्षा नहीं देना होगा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और केन्द्र सहायिका की उपस्थिति अनिवार्य है। नरकटियागंज प्रखण्ड आईसीडीएस की परियोजना पदाधिकारी उर्वशी कुमारी ने बताया कि सभी केन्द्रो पर पोषाहार का वितरण जारी रहेगां। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर नियमित रूप से सरकार व निदेशालय द्वारा मुहैया करायी गयी सुविधाएं केन्द्र के लाभुको तक पहुंचाई जा रही है।
भीषण ठंढ़ मंे कम्बल की गरमी
हाड़ कंपा देने वाली ठंढ के दौरान आखिरकार असहायांे व गरीबोें की सुधि लेना पुलिस प्रशासनिक महकमा ने मुनासिब समझ ही लिया। मंगलवार की देर शाम जहाँ भीषण ठंढ से खासा प्रभावित था, वही अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार लाव लश्कर के साथ असहायों की मदद करने निकल पड़े, अधिकारियों का जत्था सबसे पहले नरकटियागंज रेलवे जंक्शन पर पहुंचकर लोगो के बीच कम्बल बाँटकर ठंढा से निजात दिलाने की दिशा में पहल की गयी। शहर के रेलवे गुमटी, पुरानी बाजार स्थित रिक्शा स्टेण्ड, पोखरा चैक, हाई स्कूल चैक समेत विभिन्न जगहो पर गरीबो के बीच कम्बल का वितरण अधिकारियों ने किया। बाबत एसडीएम महमूद आलम ने बताया की ठंढ को लेकर गरीब तबके के लोगो के बीच 30 कम्बल का वितरण प्रशासन के द्वारा किया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक डाॅ. चन्द्रशेखर तिवारी सहित अन्य पुलिस व प्रशासन महकमे के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन के द्वारा की गयी इस पहल को लेकर गरीब समेत आम लोगो के बीच खुशी देखी गयी।
शिविर लगाकर वितरीत होंगे छात्रवृति और पोशाक राशि
नरकटियागज के बी आर सी में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आगामी 15 जनवरी से होने वाले छात्रवृति वितरण शिविर को लेकर विचार विमर्श किया गया। तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप छात्रवृति योजना की राशि वितरण करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान नियम व प्रावधानो ंके अनुरूप ही छात्रवृति की राशि वितरण करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिला शिकायत कोषांग के दूरभाष संख्या 06254243003 तथा शिकारपुर थाना के मोबाईल संख्या 9431822388 सार्वजनिक करते हुए शिविर के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बडी उत्पन्न होने पर उसकी तत्काल सूचना उक्त नम्बर पर देने की हिदायत दी गयी । बैठक के दौरान बीईओ जगता नन्द राम, बीडीओ बीबी निराला, बीआरपी बृजेश वर्मा, अशोक कुमार, अनिल तिवारी, संदेश कुमार,ऋतु कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।
विद्यालय का ताला तोड़ चोरी
शिकारपुर थाना अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमीत मध्य विद्यालय बरवा में बुधवार की रात अज्ञात चोरो ंने नौ क्विंटल चावल चोरी कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने विद्यालय ताला तोडकर उक्त घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में विद्यानाध्यापक कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के बीईओ तथा शिकारपुर पुलिस को दे दी गयी है।
20 का बन्ध्याकरण आॅपरेशन सम्पन्न
नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में बन्याकरण आॅपरेशन किया गया। जिसमें बीस महिलाओं का बंध्याकरण आॅपरेशन चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.चन्द्रभूषण और महिला चिकित्सक डाॅ. सपना सरखेल द्वारा किया गय। इस संबंध मंे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.चन्द्रभूषण ने बताया कि आॅपरेशन कराने वाली महिलाओं को 600 रूपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी।
सड़क निर्माण में गतिरोध, बरसात पूर्व सड़क निर्माण की ग्रामीणो ने मांग
प्रखण्ड अन्तर्गत रखई-चम्पापुर और बरवा-बरौली पंचायत के बीच मंगरहरी-बैरिया गाँव में हो रहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण कार्य में अतिक्रमणकारियों द्वारा निर्माण कार्य रोकने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगरहरी ग्राम के समीप रखही पंचायत के पूर्व मुखिया गुलरेज अख्तर के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया साथ ही अधिकारियों के द्वारा हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की। पूर्व मुखिया गुलरेज अख्तर ने बताया कि बैरिया निवासी नुरूलहोदा अंसारी, दोहा हकीम अंसारी, याकूब ठाकुर का भूमि रास्ते की जमीन में पड़ रहा है। जिसको लेकर इन लोगो द्वारा सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया हैं। जिसकारण मंगरहरी, बैरिया, सिसई, पोखरिया, बुढवा चम्पापुर, धोबहां, केसरिया समेंत अन्य गांवो के ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ पड़ेगा, बरसात से पूर्व अगर सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो अन्य गाँवो का सम्पर्क एक दूसरे से टूट जाएगा। लेकिन निर्माण कार्यों को पूरा कराने की दिशा में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो ग्रामीण आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे। मौके पर विजय गुप्ता, मंसूर आलम, रमाकान्त सिंह, बरसाती मियाँ, रामजी पटेल, राजेन्द्र राम, रमेश साह, साधू बैठा, उमेश बैठा, श्यामनारायण मिश्र समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
तीसरे दिन भी टिकट जाँच के दौरान 19 पकडे गये
दण्डाधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष टिकट जाँच अभियान के तीसरे दिन बुधवार को 19 बेटिकट यात्री बिनाटिकट यात्रा करते हुए पकडे गये।इसकी जानकारी देते हुए सीटीटीआई कमलदेव नारायण प्रसाद ने बताया कि अप सत्याग्रह एक्सप्रेस व सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस से बिनाटिकट यात्रा करने वालो को पकड़ा गया। पकड़े गये यात्रियों को रेल मजिस्ट्रेट पंकज मिश्र के समक्ष पेश किया गया। तथा जुर्माना की राशि वसूल कर बेटिकट यात्रियों को छोड़ने की कार्रवाई की गयीं, सीटीटीआई श्री प्रसाद के नेतृत्व में आरके सिंह, नीरज कुमार, अरविन्द कुमार व अन्य टिकट जाँच में लगे रहें। मौके पर भारी संख्या मे जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौजूद रहे। मजिस्ट्रेट चेकिंग को लेकर बेटिकट यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति बनी रही। वही टिकट लेने के लिए रेल यात्रियों की भीड़ काउण्टर पर उमड़ती रही।
सांसद ने सुनी जनता की फरियाद
सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी अधिकारी पूरे दायित्व के साथ अपने कर्तव्योें का निर्वहन करे अन्यथा कार्य में लापरवाही तथा योजनाओ में गड़बड़ी बरतने वाले अधिकारियो व कर्मियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उक्त बातें बुधवार को गौनहा प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान वाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने कही। साथ ही सांसद महतो ने योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने की दिशा में सार्थक पहल करने का निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियो को दिया। जनता दरबार के दौरान मनरेगा व बिजली सम्बन्धित अनियमितताओ का मामला छाया रहा। मनरेगा संबंधित मामलो में अनियमितताओ की खुलासा होने पर सांसद श्री महतो ने अधिकारियो की जमकर क्लास ली तथा डीएम व डीडीसी से दूरभाष पर बात कर मामलों की जाँच कर गौनाहा पीओ पर प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया।साथ ही एनएचपीसी द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतो में विद्युत आपूर्ति में विलम्ब करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी। जनता दरबार के दौरान ग्रामीणो द्वारा मिले आवेदनो को शीघ्र निष्पादित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियां। मौके पर बीडीओ महम्मद हस्जाम, सीओ पूर्णेन्दू वर्मा, गौनाहा थानाध्यक्ष किरणशंकर, सहोदरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित बैंक प्रबंध, विद्युत विभाग के कर्मी व अन्य मौजूद रहे।
कन्या विवाह की राशि वितरण के लिए शिविर का आयोजन
आगामी 11 जनवरी13 को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि वितरण के लिएविशेष शिविर का आयोंजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओं म. हस्जाम ने बताया कि शिविर के दौरान 103 लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभार्थियो ंके बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत कुल 5 लाख 15 हजार की राशि का चेक लाभार्थियों के बीच वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे इस दिशा में कर्मियो को आवश्क दिशा निर्देश दिया गया है। अगर किसी भी कर्मी के विरूद्ध कोताही बरतने की शिकायत मिली तो वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।
नरकटियागंज को जिला बनाने की हुई मांग
- थारू आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर का ख्याल करे सरकार
नरकटियागंज को अब जिला बनाने की मांग प्रारंभ हो गयी है। नरकटियागंज अप्रील 1991 में अनुमण्डल बना तो लोगो को काफी राहत मिली । इसके पूर्व लोगो को अनुमण्डलीय कार्य के लिए बेतिया जाना पड़ता था। फिलहाल नरकटियागंज के लौरिया, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा और नरकटियागंज प्रखण्ड के लोगो को मात्र 45 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने कार्य सम्पन्न कर पुनः घर लौट जाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। पाँच प्रखण्ड की आवाम को 80 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय बेतिया जाना पड़ता है। ठंढ के मौसम में बेतिया जाने के लिए इण्टरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए लोगो को साढे़ चार बजे सुबह पहँुचना काफी दुरूह कार्य साबित होता है। उसके बाद सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस पकड़ने के लिए साढ़े छव बजे सुबह पहुंचने के लिए भिखनाठोरी, भतुजला, मण्डिहा, सोनवर्षा और बनहवा परसा के लोगो के लिए तीन घंटे पूर्व घर से चलना पड़ता है। नरकटियागंज से बेतिया जाने के लिए सुबह सात बजकर तीस मिनट पर सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए भी लोगो को घर से साढे चार या पाँच बजे निकलना पड़ता है। बरसात के दिनों में यह तो और भी कठिन हो जाता है, क्योकि नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों की अधिकांश जनता के आवागमन के लिए सहीं सड़के आज भी मौजूद नहीं है । बरसात के दिनों में छोटी-छोटी पहाड़ी नदी नालों को पार करना दुरूह हो जाता हैं। गर्मी के समय जब जिला के कार्यालय प्रातःकालीन हो जाते है तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है कि उन्हंे सवारी नहीं मिलती। सुबह तीन बजे सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए कम से कम दो घंटे अथवा तीन घंटे पूर्व अपने घर से निकलना पड़ता है, जो सबके लिए संभव नहीं होता। सुबह की सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट टेªन पकड़ना थारू, धांगड़, मुसहर और उराँव के अलावे आर्थिक रूप से दबे कुचले लोगो के लिए संभव नहीं है, उनके बस की बात नहीं बस से यात्रा तो वे कर नहीं सकते, क्योकि बस का किराया तो सुशासन की सरकार में प्रतिकिलोमीटर एक रूपया से ज्यादा है। अधिवक्ता सह दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अबुलैश अली अंसारी और न्यु प्रेस क्लब नरकटियागंज के अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा ने सरकार से मांग है कि सरकार जनहित, खासकर थारू आदिवासियों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगो की सुविधा का ख्याल करते हुए नरकटियागंज को जिला घोषित करे। दोनो बुद्धिजीवियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि नरकटियागंज को जिला बनाने की तमाम आवश्यक संसाधन यथा जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है, क्योकि यहाँ ढे़र सारी जमीन सरकारी उपलब्ध है। सरकार को भूमिअधिग्रहण करने के लिए जमीन खरीदने में व्यर्थ रूपये खर्च नहीं करने पड़ेगे। नरकटियागंज अनुमण्डल में पाँच प्रखण्ड अभी है, जबकि जिला बनाते ही रामनगर को इसमें जोड़ दिया जाए तो वहां के दोन दोनवार कें आदिवासियों को काफी सुविधा होगी। इस प्रकार नरकटियागंज जिला में छव प्रखण्ड हो जाएंगे। जिला में कुल 18 प्रखण्ड है, उसके बाद बेतिया में छव, बगहा में छव और नरकटियागंज में छव प्रखण्ड हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें