पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में गुरुवार को सुरक्षा बलों के वाहनों और धार्मिक सभाओं को निशाना बनाते हुए किए गए चार बम विस्फोटों में 103 लोग मारे गए हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षा जांच चौकी के पास स्थित एक भीड़ भरे गोलचक्कर पर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी सहित 12 लोग मारे गए और 40 लोग घायल हो गए।
बलुचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के बाचा खान चौक पर हुए इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के समय कई बाजारों से घिरे इस गोलचक्कर पर काफी भीड़-भाड़ थी। पास के अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों और फ्रंटियर कोर के जवान सहित 12 लोग मारे गए हैं। 40 लोगों को घायल अवस्था में लाया गया है। उनमें कई बच्चे और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट को समय नियंत्रित उपकरण की मदद से अंजाम दिया गया है और उसे सुरक्षा बलों के एक कार के नीचे लगाया गया। अनुमान है कि हमले में 20 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया है। विस्फोट से करीब 10 कारें, कई मोटरसाइकिलें, कई दुकानें और आसपास के घरों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दूसरी घटना में खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी में आज शाम ‘तबलीगी मरकज’ में हुए एक विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए। विस्फोट स्वात के तख्त बंग रोड स्थित एक कार्यालय के बेसमेंट में हुआ।
सरकारी रेडियो ‘रेडियो पाकिस्तान’ का कहना है कि विस्फोट गैस सिलेंडर में हुआ है लेकिन निजी टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार यह बम विस्फोट था। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि केन्द्र को आत्मघाती हमलावर द्वारा निशाना बनाया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना में 22 लोग मारे गए हैं और घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सैदु शरीफ अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 50 घायल लोग मिले हैं। विस्फोट के वक्त बड़ी संख्या में लोग दुआ के लिए एकत्र हुए थे। अभी तक किसी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें